Nojoto: Largest Storytelling Platform

बूंद बूंद कर जब बरसता हैं पानी याद आती हैं वो बचपन

बूंद बूंद कर जब बरसता हैं पानी
याद आती हैं वो बचपन की कहानी

हथेलियों को फैलाकर सामने
मजा आता था बूंदो को थामने
करते थे जी भर कर मनमानी।
बूंद बूंद कर जब बरसता हैं पानी।

बूंदे गिरती थी हो जाती थी गायब
तपती  जमीन का था रूप गजब
जैसे  मिट गईं हो कोई जवानी
बूंद बूंद कर जब बरसता हैं पानी

©Kamlesh Kandpal
  #paani