Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर किसी नही मिलता वो मुक्कमल जँहा जो उसे मिलना चाह

हर किसी नही मिलता वो मुक्कमल जँहा जो उसे मिलना चाहिए
हर किसी को नही मिलता प्यार माँ बाप का ,
कुछ बिछड़ कर हो जाते है जन्म से ही अनाथ 
तो कुछ गुमशुदगी में भटकते रहते है 
किसी को प्यार दूर कर देता है तो कोई प्यार के लिए दूर हो जाता है 
कोई न जाने किसकी किस्मत में क्या लिखा होता है ,,,
पर होता है जिसके सर पर हाथ माँ बाप का उसके हिस्से दुनियाँ का हर किस्सा लिखा होता है ।।

©Rekha (sahar)
  #nhimilta