Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन की वो खिलखिलाहट दोस्तों की वो यारी थोड़ी पढ़ा

बचपन की वो खिलखिलाहट 
दोस्तों की वो यारी 
थोड़ी पढ़ाई और ढेरों मस्ती 
ना जाने कहाँ खो गई 

कुछ कर दिखाने की ख्वाहिश 
सबको खुश रखने की वो उम्मीद 
बिना डरे सच कहने की 
वो छोटी सी हिम्मत 
ना जाने कहाँ खो गई 

नफरत जिसे कभी छू ना पाया 
हर किसी की बस खुशियां चाहा 
कहीं जो गैर भी दिखता उदास 
उसकी दर्द की बजह पूछता 
नादान दिल का वो मासूमियत 
ना जाने कहाँ खो गया 

वक्त की चाल ने 
ज़िन्दगी के सफऱ मे 
रिस्तो के भंवर मे 
खुद से ही उलझा दिया 
दुनिया की भीड़ मे 
खुद का अस्तित्व ही 
ना जाने कहाँ खो गया 
By - वैष्णवी माला 
10/11/2022

©vaishnavi Mala ना जाने कहाँ खो गया 

#SAD
बचपन की वो खिलखिलाहट 
दोस्तों की वो यारी 
थोड़ी पढ़ाई और ढेरों मस्ती 
ना जाने कहाँ खो गई 

कुछ कर दिखाने की ख्वाहिश 
सबको खुश रखने की वो उम्मीद 
बिना डरे सच कहने की 
वो छोटी सी हिम्मत 
ना जाने कहाँ खो गई 

नफरत जिसे कभी छू ना पाया 
हर किसी की बस खुशियां चाहा 
कहीं जो गैर भी दिखता उदास 
उसकी दर्द की बजह पूछता 
नादान दिल का वो मासूमियत 
ना जाने कहाँ खो गया 

वक्त की चाल ने 
ज़िन्दगी के सफऱ मे 
रिस्तो के भंवर मे 
खुद से ही उलझा दिया 
दुनिया की भीड़ मे 
खुद का अस्तित्व ही 
ना जाने कहाँ खो गया 
By - वैष्णवी माला 
10/11/2022

©vaishnavi Mala ना जाने कहाँ खो गया 

#SAD