मैं बेहतरीन पलों का कैसे इजहार करूं खुद की खुशी कैसे बयां करूं उन हसीन पलों को कागज की लकीरों में कैसे कैद करूं जमीन से आसमान की सैर पर कैसे विश्वास करूं सपने जो खुली आंख के पूरे हुए उन सपनों का कैसे एक गुणगान करूं वह नन्ही सी श्याम जो ख्वाब बनकर आई ख्वाब भरी हकीकत का कैसे शुक्रदान करूं मैं बेहतरीन पलों का कैसे बयान करूं #बेहतरीन पल#कविता Dreamy Shahjahan(Youtuber) Maroof hasan