मेरी कहानी में यूँ उसका हिस्सा रह गया क़िरदार चला गया और किस्सा रह गया अधूरा कुछ इस तरह से एक रस्ता रह गया गाड़ी चली गई मुसाफ़िर बीच रस्ता रह गया समंदर की दोस्ती में ,दूर दरिया रह गया पानी भी पास था और प्यास से तड़पता रह गया कैसे कह दूं बाद उसके मैं तन्हा रह गया वो रुख़सत होकर भी मुझमे बेतहाशा रह गया वो मेरी आँखों के रास्ते कब का बह गया इश्क़ के नाम पर अब तो सिर्फ़ किस्सा रह गया 💭💯 🖤🥀 ©jo_dil_kahe #good_morning Santosh Narwar Aligarh (9058141336) sad urdu poetry poetry quotes love poetry in hindi poetry on love poetry in english