Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेमतलब की दुनिया में कौन किसे भाता है यहां सिर्फ

बेमतलब की दुनिया में कौन किसे भाता है 
यहां सिर्फ पैसों को पूजा जाता है
अपना गम बांटे भी तो कोई किससे
यहां अपनों का भी दिखावे का सिर्फ नाता है 
इन्सान बाहर से बाद मे घात खाता है
अपनों से पहले टूट जाता है
नसीहत हर किसी को देने आता है
पर बेहतर तभी समझ आता है
जब दर्द आपसे होकर जाता है #newday 
#mtlbi
#mtlbi_rishte
बेमतलब की दुनिया में कौन किसे भाता है 
यहां सिर्फ पैसों को पूजा जाता है
अपना गम बांटे भी तो कोई किससे
यहां अपनों का भी दिखावे का सिर्फ नाता है 
इन्सान बाहर से बाद मे घात खाता है
अपनों से पहले टूट जाता है
नसीहत हर किसी को देने आता है
पर बेहतर तभी समझ आता है
जब दर्द आपसे होकर जाता है #newday 
#mtlbi
#mtlbi_rishte