Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जैसे शिव का "आशीष" मुझ पर, मैं तुमसे ही पूरी ह

तुम जैसे शिव का "आशीष" मुझ पर,
मैं तुमसे ही पूरी हूँ।
बन जाऊं भले मैं सती सी....... पर,
न हम-में कभी दूरी हो।
पहनूं भले ही सादी साड़ी ........पर,
मेरी मांग हमेशा सिन्दूरी हो।
पैरों में बिछिया,हाथों में मेहंदी और 
कलाइयों में हमेशा लाल रंग की ही चूड़ी हो।
करूं विनती मैं अर्धनारेश्वर से हाथ जोड़कर,
रहो ख़ुशहाल सदा तुम, तुम्हें कभी न कोई मजबूरी हो।
तेरे नाम से ही तो साजन.........
मैं अपर्णा पूरी हूँ।।

©Aparna Sachan #हरियाली_तीज #शिव #husbandwife
तुम जैसे शिव का "आशीष" मुझ पर,
मैं तुमसे ही पूरी हूँ।
बन जाऊं भले मैं सती सी....... पर,
न हम-में कभी दूरी हो।
पहनूं भले ही सादी साड़ी ........पर,
मेरी मांग हमेशा सिन्दूरी हो।
पैरों में बिछिया,हाथों में मेहंदी और 
कलाइयों में हमेशा लाल रंग की ही चूड़ी हो।
करूं विनती मैं अर्धनारेश्वर से हाथ जोड़कर,
रहो ख़ुशहाल सदा तुम, तुम्हें कभी न कोई मजबूरी हो।
तेरे नाम से ही तो साजन.........
मैं अपर्णा पूरी हूँ।।

©Aparna Sachan #हरियाली_तीज #शिव #husbandwife