एक सपना जो हकीकत से कहीं परे सा था... हां बस थोथा ख्वाब जो कभी पूरा ही न हो सकता... उस ख्वाब में तुम और मैं बैठकर एक दूजे के सामने बस निगाहों से प्रेम कर मुस्कुराए... फ़िर देखकर तुम्हारे चेहरे की अदाओं को न रुक सकी मेरी हंसी... तुमने संवारते हुए मेरी जुल्फों को एक कोई हरक़त भरी ये नखरे वाली मुस्कुराहट दी और इस दरमियाँ... "प्रेम में तुम और मैं 'हम' हो गए...।" और अजीब बात है कि मालूम होते हुए की ये तुम्हारी इस अल्हड़ प्रेमिका का बस एक ख़्वाब मात्र ही है... मैंने ये हमारे एक हो जाने तक पूरा भी किया और फिर से जीया तुम्हें मैंने अपने ख़वाब में...! #ख्वाब #ख्वाब_ए_हकीकत #ख्वाब_और_तुम #अल्हड़_प्रेमिकाएं #प्रेम #प्रेमलेखन #soulfulshunya #yqdidi