अकसर ये बातें मुझे परेशान किया करते जहन की दीवारों से टकरा दिल को छलनी कर जाते । जब भी देखता खुद को दर्पण में तो बस एक ही सवाल अंदर से झकझोर कर सामने आता आखिर में कौन हूं । कभी कभी बह जाता रिश्तों के सैलाब में और वो कर जाता जो मुझे खुद के नजरो में ही गिरा जाता ,तब मेरे अंदर से एक ही आवाज आती। तुम कौन हो ? जब एक झूठ को छुपाने के लिए सैकड़ो सच को गला घोंट कर मार देता तब मेरी अंदर की रूह मुझसे एक ही सवाल करती । तुम कौन हो ? जिसका जवाब बस एक ही था मेरे पास आखिर में हूं कौन ?, किस उद्देश्य के लिए आया हूं धरती पर ? सच कहूं तो आज तक इसी सवाल में फसा हुआ हूं और जिंदगी बस इसी उमीद पर कायम है कि एक दिन मुझे खुद की पहचान जरूर मिलेगी और उस दिन में सफलता के सबसे बड़े शिखर पर बैठ इस खूबसूरत दुनिया को देखूंगा । तुम कौन हो मैं कौन हूँ। #तुमकौनहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi