Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black पहली नज़र का दीदार न जाने कब हुआ प्यार दिन ब

Black पहली नज़र का दीदार
न जाने कब हुआ प्यार
दिन बीते दिल था बेकरार
बस एक झलक 
 इस बेकरार दिल को भी करार हो
उस एक झलक मे न जाने
क्या बात थी
देखते ही ऐसा महसूस हुआ मानो
 खुद से आज मुलाकात हुई हो
शायद वो भी बेकरार था
उसे भी मेरे झलक का
बेसब्री से इंतज़ार था
फिरआँखों ही आँखों मे इजहार हुआ
उसे करार था तो मुझे भी कहाँ इंकार था
दोनों की दिल की बातों का आर -पार हुआ
तब समझ आया
पहली नज़र मे ही करार हुआ
दोनों का दिल बेकरार हुआ
शायद उसी वक़्त हमें प्यार हुआ .. ।।

©RSridhiRs
  #Pyar
sreyanshipoetry5406

RSridhiRs

New Creator

#Pyar #लव

135 Views