Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाया ना करो बेवजह यूं जिंदगी कमबख्त किसी शक्स पर

जाया ना करो बेवजह 
यूं जिंदगी कमबख्त किसी 
शक्स पर यूं गंवाया ना करो 
कीमती है हर एक लम्हा 
फिजूल किसी शातिर के
शिकंजे में यूं आया ना करो
सूरज के उजालों से जीवन को
कायराना रातों में यूं गंवाया ना करो
बेशकीमती सा जीवन तेरा 
घुटते यूं जाया ना करो
उम्मीदों पर खरे उतर सको 
अपनों संग उजालों में यूं
उतर जाया तुम करो
खुशनुमा से जीवन को 
बेवजह यूं किसी 
शातिर के शिकंजों में
यूं आया ना करो
चेहरे की हंसी को तुम 
अश्कों में यूं बहाया ना करो...✍️

©Preeti jaiswal(Vijjy)
  #preetijaiswalvijjy(adishakti)