Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाब

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है... धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे...धनतेरस पर सोना-चांदी,आभूषण और बर्तन की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जैन आगम में धनतेरस को 'धन्य तेरस' या 'ध्यान तेरस' भी कहते हैं...भगवान महावीर इस दिन तीसरे और चौथे ध्यान में जाने के लिये योग निरोध के लिये चले गये थे... तीन दिन के ध्यान के बाद योग निरोध करते हुये दीपावली के दिन निर्वाण को प्राप्त हुये,तभी से यह दिन धन्य तेरस के नाम से प्रसिद्ध हुआ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था... भगवान धन्वन्तरि चूँकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है...कहीं कहीं लोक मान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है... इस अवसर पर लोग धनियाँ के बीज खरीद कर भी घर में रखते हैं... दीपावली के बाद इन बीजों को लोग अपने बाग-बगीचों में या खेतों में बोते हैं...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धनतेरस के दिन चाँदी खरीदने की भी प्रथा है; जिसके सम्भव न हो पाने पर लोग चाँदी के बने बर्तन खरीदते हैं... इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है जो शीतलता प्रदान करता है और मन में सन्तोष रूपी धन का वास होता है... सन्तोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है...जिसके पास सन्तोष है वह स्वस्थ है, सुखी है, और वही सबसे धनवान है...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की भगवान धन्वन्तरि जो चिकित्सा के देवता भी हैं,उनसे स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए संतोष रूपी धन से बड़ा कोई धन नहीं है-लोग इस दिन ही दीपावली की रात लक्ष्मी, गणेश की पूजा हेतु मूर्ति भी खरीदते हैं...,
*धनवंतरी* *स्तोत्र* :—🕉💎🪔
ॐ शंख चक्र जलौकां दधिदमृतघटं चारूदोर्मिश्चतुर्मि :  |  
सुक्ष्मस्वच्छातिद्दद्यांशुक परिविलसन्मौलिमं भभोजनेत्रम  ||
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम वंदे धन्वतरि तं निखिलगदवन प्रोंढदावाग्निलीललम  ||

आओ आज धनत्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि का स्मरण करें पूजन करें🕉🕉🕉🌹🔱🚩🪔
 *धन्वतरी* *मंत्र* *:* —
 *१* ) *ॐ* नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये | अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय | त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णूरूप | श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नम: ||
,🪔💎🕉🚩
 *२* ) *ॐ* नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये  |  अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय | त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णूरूप |  श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री अष्टचक्र  नारायणाय नम: ||
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
 
अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है... धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे...धनतेरस पर सोना-चांदी,आभूषण और बर्तन की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है...,
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है... धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे...धनतेरस पर सोना-चांदी,आभूषण और बर्तन की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जैन आगम में धनतेरस को 'धन्य तेरस' या 'ध्यान तेरस' भी कहते हैं...भगवान महावीर इस दिन तीसरे और चौथे ध्यान में जाने के लिये योग निरोध के लिये चले गये थे... तीन दिन के ध्यान के बाद योग निरोध करते हुये दीपावली के दिन निर्वाण को प्राप्त हुये,तभी से यह दिन धन्य तेरस के नाम से प्रसिद्ध हुआ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था... भगवान धन्वन्तरि चूँकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है...कहीं कहीं लोक मान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है... इस अवसर पर लोग धनियाँ के बीज खरीद कर भी घर में रखते हैं... दीपावली के बाद इन बीजों को लोग अपने बाग-बगीचों में या खेतों में बोते हैं...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धनतेरस के दिन चाँदी खरीदने की भी प्रथा है; जिसके सम्भव न हो पाने पर लोग चाँदी के बने बर्तन खरीदते हैं... इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है जो शीतलता प्रदान करता है और मन में सन्तोष रूपी धन का वास होता है... सन्तोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है...जिसके पास सन्तोष है वह स्वस्थ है, सुखी है, और वही सबसे धनवान है...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की भगवान धन्वन्तरि जो चिकित्सा के देवता भी हैं,उनसे स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए संतोष रूपी धन से बड़ा कोई धन नहीं है-लोग इस दिन ही दीपावली की रात लक्ष्मी, गणेश की पूजा हेतु मूर्ति भी खरीदते हैं...,
*धनवंतरी* *स्तोत्र* :—🕉💎🪔
ॐ शंख चक्र जलौकां दधिदमृतघटं चारूदोर्मिश्चतुर्मि :  |  
सुक्ष्मस्वच्छातिद्दद्यांशुक परिविलसन्मौलिमं भभोजनेत्रम  ||
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम वंदे धन्वतरि तं निखिलगदवन प्रोंढदावाग्निलीललम  ||

आओ आज धनत्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि का स्मरण करें पूजन करें🕉🕉🕉🌹🔱🚩🪔
 *धन्वतरी* *मंत्र* *:* —
 *१* ) *ॐ* नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये | अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय | त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णूरूप | श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नम: ||
,🪔💎🕉🚩
 *२* ) *ॐ* नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये  |  अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय | त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णूरूप |  श्री धन्वंतरी स्वरूप श्री श्री श्री अष्टचक्र  नारायणाय नम: ||
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
 
अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है... धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे...धनतेरस पर सोना-चांदी,आभूषण और बर्तन की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है...,