क़दम से कदम मिलाओ ! तय करना है दूर का सफ़ऱ ऐसे न डगमगाओ ! कुछ रश्मो रिवाज़ की देहलीजें है कुछ अपनों से जुड़े हुए सपने ! न लांघनी है दहलीज न सपने है तोड़ने आओ कुछ इस तरह मेरे साथ कदम बढ़ाओ ! आदर्शों के दर्पण में देख अपना चेहरा ख्वाहिशों उम्मीदों पे बिन रखे कोई पहरा ! जींवन के ब्रत नेम समेंटे तुम कुछ ऐसे हाथ मिलाओ मेरे हमसफ़र आओ मुझे एक नई राह दिखाओ ! आओ ना, ये सफ़र तुम्हारे बिना अधूरा है। हमारी मंज़िल हमारा रस्ता देख रही है। #मेरेहमसफ़र #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi जी 👨💐💐💐😊🍉🍉🍧🍨