तेरा शरमा के वो नजरे, चुराना याद आता है। तेरी बाहो मे वो गुजरा, जमाना याद आता है। लिखा था खून मे तुमने डुबोकर जो कभी मुझको, तुम्हारा आज भी वो ख़त, पुराना याद आता है... #love_letter