Nojoto: Largest Storytelling Platform

सही और ग़लत के तुम एक पहलू हो तुम सही होकर भी गलत

सही और ग़लत के तुम एक पहलू हो

तुम सही होकर भी गलत हो सकते हो
और गलत होकर भी सही हो सकते हो

हर कोई सही राह से गुजरे या ना गुजरे 
लेकिन एक दफा ही सही हर कोई गलत राह से गुजरता है

हर आसान राह गलत नहीं होती
हर मुश्किल राह सही नहीं होती

बस फर्क इतना सा होता है कि
कुछ लोगो को गलत राह की लत लग जाती है
और कुछ लोग अपनी गलती सुधारकर 
सही राह पर चलने का प्रयास करते हैं

कभी कभी सोचती हूं
कि
हम बस सही और ग़लत के एक पहलू है #sahi #galat #tazaad #paradox #murshid #yqbaba #yqdidi
सही और ग़लत के तुम एक पहलू हो

तुम सही होकर भी गलत हो सकते हो
और गलत होकर भी सही हो सकते हो

हर कोई सही राह से गुजरे या ना गुजरे 
लेकिन एक दफा ही सही हर कोई गलत राह से गुजरता है

हर आसान राह गलत नहीं होती
हर मुश्किल राह सही नहीं होती

बस फर्क इतना सा होता है कि
कुछ लोगो को गलत राह की लत लग जाती है
और कुछ लोग अपनी गलती सुधारकर 
सही राह पर चलने का प्रयास करते हैं

कभी कभी सोचती हूं
कि
हम बस सही और ग़लत के एक पहलू है #sahi #galat #tazaad #paradox #murshid #yqbaba #yqdidi