योद्धा सबल प्रबल अड़ा रहा स्वाधीनता के बल खड़ा रहा युद्ध नीति का स्तम्भ बनकर मुगलों के विरुद्ध रहा तनकर चेतक पर रहा वीर महाराणा मुगलों का समझ ताना-बाना संघर्ष किया घास के रोटी पर हल्दी घाटी जीता चुनौती धर अंतिम सांस तक संघर्ष ठाना माँ भारती के सुपुत्र महाराणा रक्षा का अनूठा पराक्रम। महाराणा प्रताप की जय।। आप सभी को महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है जो कि इस वर्ष 25 मई को पड़ेगी। स्वतंत्रता को अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय मानने वाले महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि हैं। साहस व संस्कार के बल पर कैसे एक व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकता है इसकी ज़िंदा मिसाल स्वयं महाराणा प्रताप हैं। #महाराणाप्रताप #YourQuoteAndMine