जल ही इस संपूर्ण जगत का सबसे अनुपम,अनमोल व सच्चा धन है, जल पीकर ही जीते हैं सब प्राणी ये जल नहीं जल के रूप में जीवन है। नदी, नहर, झील, सरोवर और भूतल में समाया है जल का सागर गहरा, जल बिना सूना सब जगत, जल ही तो जीवन और जीने का आधार है। जल है तो कल है जल का जीवन में होता नहीं कभी भी कोई विकल्प, जल ही जीवन है जल को बचाने का हम सब चलो मिलकर करें संकल्प। विश्व जल दिवस 22 मार्च विशिष्ट लेखन 4-6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। ' Done ' अवश्य लिखें। #yqbaba