खुशियों से भरा मन अचानक, खुशियाँ मिलती हैं जब भी, मन उल्लहास मनाता है। खुशियों से भरा मन अचानक, फिर उदास हो जाता है। गुजरा वक्त याद करते हुए, ये थोड़ा मुस्कुराता है। न जाने क्या सोचकर यह, Fantasy Writer® फिर निराश हो जाता है। खुशियों से भरे बचपन की यादें, मन में कौंधने लगती हैं, खुशियाँ ठहरती नहीं हमेशा, सोचकर फिर हतास हो जाता है। खुशियों से भरा मन अचानक, फिर उदास हो जाता है।। मन उदास हो जाता है। #कविता #मन #निराशा #हतासा #उल्लहास #nojoto #khushiyaan