.................... ©Ajay Amitabh Suman #वीरत्व #पुरुषार्थ #पराक्रम #वीरत्व #दुर्योधन #अश्वत्थामा #कृतवर्मा #महाभारत #Poetry #Kavita इस क्षणभंगुर संसार में जो नर निज पराक्रम की गाथा रच जन मानस के पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाता है उसी का जीवन सफल होता है।अश्वत्थामा का अद्भुत पराक्रम देखकर कृतवर्मा और कृपाचार्य भी मरने मारने का निश्चय लेकर आगे बढ़ चले।