ज़िंदगी में आफ़ियत अब सिर्फ़ तुमसे ही। अब खुदा से किसी चीज़ की ख्वाहिश नहीं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आफ़ियत" "aafiyat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सुख, चैन, आराम, शांति, सुकून एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है well being, security. अब तक आप अपनी रचनाओं में सुख शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आफ़ियत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जी रहे हैं आफ़ियत में तो हुनर ख़्वाबों का है अब भी लगता है कि ये सारा सफ़र ख़्वाबों का है