Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंगन में खेलता बचपन नाती पोतों का अपने बच्चों का

आंगन में खेलता बचपन
 नाती पोतों का 
अपने बच्चों का बचपन
 याद दिलाता है।

मानो घड़ी की सुईयां 
बीते वक्त की ओर घूमाकर
बसंत की बहार 
पतझड़ में ले आता है।।

शायद!इसीलिए कहा जाता होगा सूद
मूल से ज्यादा प्यारा होता है 
दादी का चश्मा और 
दादा की लाठी बन जाता है✍️

©Andaaz bayan 
  #grand parents

#Grand parents

149 Views