अमीर और गरीब हमारे तुम्हारे दरमियांँ कभी यूंँ दिल के फासले ना होते, अगर तुम गरीब ना होते और हम अमीर ना हुए होते। अमीरी और गरीबी की दीवार यूँ बीच में ना उठ पाती, अगर हम और तुम दिल से एक दूसरे के हो गये होते। अमीर और गरीब होना हम दोनों का ही कसूर नहीं है, पास होते हम गर किस्मत से यूँ मजबूर ना हुए होते। हमारे लिए अमीरी-गरीबी कोई मायने नहीं रखती है, अपना लेते हम तुमको गर तुम यूँ मगरूर ना हुए होते। लड़ जाते हम अपनी किस्मत से भी सनम तुम्हारे लिए, एक बार हिम्मत करके मेरे साथ गर तुम चल दिए होते। 18/04/2021 #kkअमीरऔरगरीब #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #KKR2021