White फिर से मेरा दिल धड़का दो, जवाँ ज़िन्दगी को महका दो..! हसीं सफर ऐ मेरे हमसफ़र, चाहतों के पँछी यूँ चहका दो..! रौशन हो जहाँ इश्क़ का, ख़ूबियों भरे नज़ारे दिखा दो..! मेरे दिल में धड़कते एहसासों को, अपने सनम तुम नाम लिखा दो..! तपती जमीं मन की बंजर, मोहब्बत के यूँ पुष्प खिला दो..! टूटे बिखरे बिछड़े जज़्बातों को, जान-ए-मन आपस में मिला दो..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Thinking #dhadkan❤