Nojoto: Largest Storytelling Platform

*जर्मनी में भारतीय दूतावास में काम करने वाली एक मह

*जर्मनी में भारतीय दूतावास में काम करने वाली एक महिला ने मोदीजी के बारे में पोस्ट में ऐसा लिखा!*

 उन्होंने लिखा था .........

 जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जर्मनी आए थे तो वह अपने साथ करीब 40 लोगों को लेकर आए थे जो उनके रिश्तेदार थे.

 उनके ठहरने के लिए कुल पांच होटल (सभी फाइव-स्टार) बुक किए गए थे।

 सभी रिश्तेदार रोजाना महंगे मॉल्स में शॉपिंग करते थे और लाखों-करोड़ों रुपए की चीजें खरीदते थे।

 बिल पूरे राज्य विभाग के नाम पर वसूले गए।

 मनमोहन सिंह के पूरे दौरे के दौरान यही रोज की कहानी थी.

 उन सबके सामने विदेश विभाग का पूरा भारतीय-कर्मचारी सेवक नाचता था।

 मनमोहन जी एक बार भी दूतावास नहीं आए और न ही हमसे मिले.

 अब जब मोदीजी प्रधानमंत्री के रूप में दो बार जर्मनी आए तो पूरे स्टाफ को दोबारा उसी शो की उम्मीद थी.

 लेकिन मुझे आश्चर्य है कि वह बिल्कुल अकेला आया!

 रिश्तेदारों की कोई फ़ौज नहीं है.

 इसलिए सुरक्षा कारणों से होटल की केवल एक मंजिल पूरी तरह से बुक की गई थी।

 मॉल्स में खरीदारी नहीं हो रही है

 वे पूरे समय काम में व्यस्त रहते हैं।

 दूतावास के कर्मचारियों को चमचागिरी करने की अनुमति नहीं थी;

 बल्कि कर्मचारी अपने कार्यालय के रोजमर्रा के कार्य निपटाते रहे।

 दरअसल, हम सारा डेटा इकट्ठा करने और उसे फाइल फोल्डर में डालने में इतने व्यस्त थे कि हम तीन दिनों तक घर नहीं जा सके।

 अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, मोदीजी कुछ समय निकालकर दूतावास आए और यात्रा को सफल बनाने का श्रेय सभी को दिया और सभी ने उनके साथ एक कप चाय पी।

 यह एक महान व्यक्ति का परिचय है!

 मित्रों, वर्षों बाद आपको एक ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है, उनका सम्मान करें;

 हर बार उन्हें नीचा दिखाने वाले विपक्ष को हराकर उन्हें सबक सिखाएं और देश को बचाएं।

 🚩 *भारत🇮🇳 माता की जय* 🚩

 *केवल ईमानदारी पसंद करने वाले लोग ही इस संदेश को साझा करेंगे।*

©Sunil Singh
  #  पूर्व एवं वर्तमान प्रधानमंत्री।
sunilsingh7688

Sunil Singh

Bronze Star
New Creator

# पूर्व एवं वर्तमान प्रधानमंत्री। #जानकारी

27 Views