Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने सोच रहा हूँ

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

पहला सपना नाम तुम्हारा जुड़ा हो मुझसे कहीं किसी कागज़ पर मैं तेरा कहलाऊँ   
अब ये केवल नाम मात्र का स्वप्न है मेरा झूठ से आखिर कब तक ये ह्रदय बहलाऊँ
बंद लिफ़ाफ़े में मैं तुमको भेजूँगा   
कागज़ पर उस ह्रदय की मिट्टी लिखकर
 
सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

दूजा सपना एक कमरे की छत के नीचे तू मेरा जीवन बनकर सुख दुःख बाँटे    
लेकिन अब क्या लाभ तुम्हारा इस सपने से  तुमने तो महलों में हैं अब वर्षों काटे  
कष्ट तुम्हें अपने वैभव में होगा भी क्या  भेजूँगा तुमको मैं इतनी विनती लिखकर
सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

और एक सपना कि तुम मुझको अपना बोलो  तुमने नहीं कहा सबके आगे इस जीवन में
और अब इसके बारे में क्या बात कहूँ   आशा मुझको नहीं अभागे इस जीवन में
जल जाने दी मैंने ऐसी आशा जिसमें भाग्य की वो ही अग्नि वाली भट्टी लिखकर  

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर     
 

सारे सपने जब तुम मुझको वापस भेजो अपने ह्रदय की मिट्टी तुम भी लिख देना 
मेरा ह्रदय रखने हेतु कुछ भी लिखना तुम  एक छोटी सी चिट्ठी तुम भी लिख देना 
अंत में इतना लिखना प्रेम मिले सबको मिले भले ही बदले में सृष्टि लिखकर  

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

©Ks Vishal  चिट्ठी लिखकर
सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

पहला सपना नाम तुम्हारा जुड़ा हो मुझसे कहीं किसी कागज़ पर मैं तेरा कहलाऊँ   
अब ये केवल नाम मात्र का स्वप्न है मेरा झूठ से आखिर कब तक ये ह्रदय बहलाऊँ
बंद लिफ़ाफ़े में मैं तुमको भेजूँगा   
कागज़ पर उस ह्रदय की मिट्टी लिखकर
 
सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

दूजा सपना एक कमरे की छत के नीचे तू मेरा जीवन बनकर सुख दुःख बाँटे    
लेकिन अब क्या लाभ तुम्हारा इस सपने से  तुमने तो महलों में हैं अब वर्षों काटे  
कष्ट तुम्हें अपने वैभव में होगा भी क्या  भेजूँगा तुमको मैं इतनी विनती लिखकर
सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

और एक सपना कि तुम मुझको अपना बोलो  तुमने नहीं कहा सबके आगे इस जीवन में
और अब इसके बारे में क्या बात कहूँ   आशा मुझको नहीं अभागे इस जीवन में
जल जाने दी मैंने ऐसी आशा जिसमें भाग्य की वो ही अग्नि वाली भट्टी लिखकर  

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर     
 

सारे सपने जब तुम मुझको वापस भेजो अपने ह्रदय की मिट्टी तुम भी लिख देना 
मेरा ह्रदय रखने हेतु कुछ भी लिखना तुम  एक छोटी सी चिट्ठी तुम भी लिख देना 
अंत में इतना लिखना प्रेम मिले सबको मिले भले ही बदले में सृष्टि लिखकर  

सारे सपने वापस मँगवा लूँ तुमसे अपने  
सोच रहा हूँ तुमको इक दिन चिठ्ठी लिखकर

©Ks Vishal  चिट्ठी लिखकर
vishalmaurya4538

Ks Vishal

New Creator