Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful बाबा के पास अपने बेटे के लिए एक फूटी कौ

Beautiful  बाबा के पास अपने बेटे के लिए एक फूटी कौड़ी हो या ना, लेकिन एक पोते के लिए उनकी जेबें हमेशा सैकड़ो सिक्कों से भरी रहती है।
थोड़ा सा परेशान करते हैं, दुलारते हैं, पुचकारते हैं, सहलाते हैं और फिर अपनी जेबें भी खाली कर देते हैं,
क्योंकि वो तुममें अपना बचपन जीते हैं।
खुद भले ही झुक जाएं लेकिन तुम्हें सहारा देते है,
पहला निवाला तुम्हे खिलाते हैं, पहली घूंट तुम्हे पिलाते हैं,
तुम्हे एक जरा सी खरोंच मात्र से पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं,
तुम्हारे लिए अपने बेटे से तो क्या सारी दुनिया से लड़ खड़े होते हैं,
क्योंकि वो तुम्हें प्यार करते हैं, लाड करते हैं, तुम्हारा एक- एक दर्द समझते हैं।
ये जो बाबा होते हैं बड़े अनमोल होते हैं,
बचा कर रखना इनको सारी दुनिया की बुरी नज़रों से, सुना है अनमोल चीजें जल्दी छीन ली जाती हैं।
ये जो बाबा होते हैं बड़े अनमोल होते हैं।।


                                                                   # the flow of poetry # the flow of poetry
Beautiful  बाबा के पास अपने बेटे के लिए एक फूटी कौड़ी हो या ना, लेकिन एक पोते के लिए उनकी जेबें हमेशा सैकड़ो सिक्कों से भरी रहती है।
थोड़ा सा परेशान करते हैं, दुलारते हैं, पुचकारते हैं, सहलाते हैं और फिर अपनी जेबें भी खाली कर देते हैं,
क्योंकि वो तुममें अपना बचपन जीते हैं।
खुद भले ही झुक जाएं लेकिन तुम्हें सहारा देते है,
पहला निवाला तुम्हे खिलाते हैं, पहली घूंट तुम्हे पिलाते हैं,
तुम्हे एक जरा सी खरोंच मात्र से पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं,
तुम्हारे लिए अपने बेटे से तो क्या सारी दुनिया से लड़ खड़े होते हैं,
क्योंकि वो तुम्हें प्यार करते हैं, लाड करते हैं, तुम्हारा एक- एक दर्द समझते हैं।
ये जो बाबा होते हैं बड़े अनमोल होते हैं,
बचा कर रखना इनको सारी दुनिया की बुरी नज़रों से, सुना है अनमोल चीजें जल्दी छीन ली जाती हैं।
ये जो बाबा होते हैं बड़े अनमोल होते हैं।।


                                                                   # the flow of poetry # the flow of poetry

# the flow of poetry