इज़हार कर दूँ मानोगी क्या? जो जवाब मैं सुन्ना चाहता हूँ वो जवाब दोगी क्या? या मैं थोड़ा और इंतजार करूँ थोड़ा समय दोगी क्या? हाँ, मैं कच्चा हूँ इन मामलों में मुझे समझा दोगी क्या? मेरे प्रेम में अपना नाम जोड़ दोगी क्या? इज़हार कर दूँ मानोगी क्या? ©Pratyush PSP #lovequote #इज़हार #psp_के_शब्द #Poetry #poetry_of_psp #कविता #Nojoto #Hindi #Quote #Love