Nojoto: Largest Storytelling Platform

आत्मनिर्भर वक़्त अब बदल रहा है तो समाज को भी अप

आत्मनिर्भर 
 
वक़्त अब बदल रहा है तो समाज को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए और मैं तो कहती हूँ ना सिर्फ समाज  को लड़की को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए।  उसे अपने लिए आवाज़ उठानी चाहिए, अपने हक़ के लिए लड़ना चाहिए, उसे आत्मनिर्भर बनने पर ज़ोर देना चाहिए। ज़रूरी नहीं है कि वो हमेशा दूसरों पर निर्भर रहे, पहले पिता पर फिर पति पर और फिर बेटे पर ।
ये पारम्परिक रिवाज़ खत्म करो और एक नया रिवाज़ शुरू करो, आत्मनिर्भरता का। हाँ आत्मनिर्भरता का रिवाज़। जिसमें आपको किसी के ताने ना सुनने पड़े, कोई कभी आपको ये ना बोल सके कि तू कमाकर लाई है। तो ये ना सुनने के लिए आत्मनिर्भर बनो। #nojoto#aatmnirbhar
#women#girls#priyanka-pri
आत्मनिर्भर 
 
वक़्त अब बदल रहा है तो समाज को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए और मैं तो कहती हूँ ना सिर्फ समाज  को लड़की को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए।  उसे अपने लिए आवाज़ उठानी चाहिए, अपने हक़ के लिए लड़ना चाहिए, उसे आत्मनिर्भर बनने पर ज़ोर देना चाहिए। ज़रूरी नहीं है कि वो हमेशा दूसरों पर निर्भर रहे, पहले पिता पर फिर पति पर और फिर बेटे पर ।
ये पारम्परिक रिवाज़ खत्म करो और एक नया रिवाज़ शुरू करो, आत्मनिर्भरता का। हाँ आत्मनिर्भरता का रिवाज़। जिसमें आपको किसी के ताने ना सुनने पड़े, कोई कभी आपको ये ना बोल सके कि तू कमाकर लाई है। तो ये ना सुनने के लिए आत्मनिर्भर बनो। #nojoto#aatmnirbhar
#women#girls#priyanka-pri