आत्मनिर्भर वक़्त अब बदल रहा है तो समाज को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए और मैं तो कहती हूँ ना सिर्फ समाज को लड़की को भी अपनी सोच बदलनी चाहिए। उसे अपने लिए आवाज़ उठानी चाहिए, अपने हक़ के लिए लड़ना चाहिए, उसे आत्मनिर्भर बनने पर ज़ोर देना चाहिए। ज़रूरी नहीं है कि वो हमेशा दूसरों पर निर्भर रहे, पहले पिता पर फिर पति पर और फिर बेटे पर । ये पारम्परिक रिवाज़ खत्म करो और एक नया रिवाज़ शुरू करो, आत्मनिर्भरता का। हाँ आत्मनिर्भरता का रिवाज़। जिसमें आपको किसी के ताने ना सुनने पड़े, कोई कभी आपको ये ना बोल सके कि तू कमाकर लाई है। तो ये ना सुनने के लिए आत्मनिर्भर बनो। #nojoto#aatmnirbhar #women#girls#priyanka-pri