अपने ही घर मे गुलाम बने थे अपने ही देश में बंदी थे गुलामगिरी सें मुक्ती देकर हमे स्वतंत्रता दी वो गांधी थे... सच की राह पर चलते थे खुद और हमें भी सीख वहीं देके गए 'अहिंसा' सदा धर्म था उनका... हमें भी वहीं सिखाके गये आज के कुछ नेताओं के क्या कहने तस्वीर गांधीजी की लगाते है तस्वीर के सामने बैठ के आराम से चोरीचकारी की कमाई खाते है देख रहे हो ना आप गांधीजी जरा इनकी आँखे भी खोलीये जनता को भी न्याय मिले अब गांधीजी आप कुछ तो बोलीये... 🙏🙏 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मना रहा है देश। तमाम विरोधभासों के बावजूद गाँधी की प्रासंगिकता हर युग में बनी रहेगी। स्वतंत्रता को सत्य से अलग करके नहीं देखा जा सकता। सत्य के आचरण से अहिंसा का स्वभाव जागृत होता है। अहिंसा ही वह मूल हथियार है जिससे स्वतंत्रता प्राप्त होती है। #गांधीजयंती #yqdidi #bestyqhindiquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi rashmi