Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तो संघर्ष और सफलता का चोली दामन का साथ है हमा

दोस्तो संघर्ष और सफलता का चोली दामन का साथ है 
हमारे गाँव में एक लड़का रहता था "  राज" । लेकिन हंसमुख बहुत था और सभी को हंसाता रहता था । सभी यार दोस्त उसे जोकर कहते थे पर वो किसी का बुरा नही मानता था । उसका एक ही सपना था पुलिस में भर्ती होना । पर जब भी वो भर्ती होने जाता उसकी हाइट कुछ कम राह जाती । वो फिर मेहनत करता और फिर try करता । एक बार किसी ने कहा कि तेरा लास्ट चांस है पेड़ पर लटका कर । उसी दिन वो खेत पर गया और वहां एक कीकर का पेड़ था , उसके एक टहनी पर उसने लटकने की जगह बनाई ।
रोजाना सुबह, शाम और दोपहर उसने लटकना शुरू किया । आखिर वो दिन आया जब उसने अपनी हाइट ना केवल पूरी की बल्कि कुछ सेंटीमीटर ज्यादा कर ली ।
गाँव वालों को पता चला तो सब भौचके रह गए । क्योंकि अब वो पुलिस में भर्ती हो चुका था। सभी ने पूछा कि "  जोकर...........  नही नही राज कैसे किया तूने...आपने । "
हाँ दोस्तो आज जोकर की जगह राज ने और तू की जगह आप हो गया था  अब उसे सब इज्जत के साथ राज कह कर पुकारने लगा । राज  सभी को उस कीकर के पेड़ के पास लेकर गया और वँहा जिस टहने पर वो लटका करता था उस पर उसकी उंगलियों के निशान छपे हुए थे । 
या ये कहे कि उसकी ज़िद, लगन  और मेहनत के निशान छपे थे ।
Success अपने निशान जरूर छोड़ती है इन्ही को हम कहते है 
The Finger Prints of Success 
........Sanjay Kaushik #Struggle#dontgiveup#success: The Finger Print of Success
दोस्तो संघर्ष और सफलता का चोली दामन का साथ है 
हमारे गाँव में एक लड़का रहता था "  राज" । लेकिन हंसमुख बहुत था और सभी को हंसाता रहता था । सभी यार दोस्त उसे जोकर कहते थे पर वो किसी का बुरा नही मानता था । उसका एक ही सपना था पुलिस में भर्ती होना । पर जब भी वो भर्ती होने जाता उसकी हाइट कुछ कम राह जाती । वो फिर मेहनत करता और फिर try करता । एक बार किसी ने कहा कि तेरा लास्ट चांस है पेड़ पर लटका कर । उसी दिन वो खेत पर गया और वहां एक कीकर का पेड़ था , उसके एक टहनी पर उसने लटकने की जगह बनाई ।
रोजाना सुबह, शाम और दोपहर उसने लटकना शुरू किया । आखिर वो दिन आया जब उसने अपनी हाइट ना केवल पूरी की बल्कि कुछ सेंटीमीटर ज्यादा कर ली ।
गाँव वालों को पता चला तो सब भौचके रह गए । क्योंकि अब वो पुलिस में भर्ती हो चुका था। सभी ने पूछा कि "  जोकर...........  नही नही राज कैसे किया तूने...आपने । "
हाँ दोस्तो आज जोकर की जगह राज ने और तू की जगह आप हो गया था  अब उसे सब इज्जत के साथ राज कह कर पुकारने लगा । राज  सभी को उस कीकर के पेड़ के पास लेकर गया और वँहा जिस टहने पर वो लटका करता था उस पर उसकी उंगलियों के निशान छपे हुए थे । 
या ये कहे कि उसकी ज़िद, लगन  और मेहनत के निशान छपे थे ।
Success अपने निशान जरूर छोड़ती है इन्ही को हम कहते है 
The Finger Prints of Success 
........Sanjay Kaushik #Struggle#dontgiveup#success: The Finger Print of Success