Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी इशारों में मोहब्बत है जो हम कह नहीं सकते कैस

मेरी इशारों में मोहब्बत है जो हम कह नहीं सकते 
कैसे बताएं कैसे समझाएं कि हम तुम्हारे बिन रह नहीं सकते
बहुत प्यार है ,तुमसे यही इजहार है ,तुमसे 
पर हम कभी कह नहीं सकते ,तुम कभी समझ नहीं सकते...

इस दुनिया की बातों में तुम कभी आ नहीं जाना 
किसी भूखे जिस्मानी की बातों में कभी तुम नही जाना 
मेरी मंजिल ,मेरा सपना सब तुम ही तो है ,
चाहता हूं उस रब से कभी तुम मुझे छोड़कर नहीं जाना

हवा में लहराती हुई तुम्हारी जुल्फें भी कमाल करती हैं ,
मेरी याददाश्त भी ऐसी है जो तुम्हारे साथ बीते हर पल को याद रखतीे हैं, 
जब किसी दिन ना देखूं तुम्हें तो दिन बर्बाद लगता है, 
उस दिन तो सुहानी से सुहानी रात भी काली रात लगती हैं... Plzz tell me can i publish a book on your quotes quotes
#mahobbat #ishq#pyar#
मेरी इशारों में मोहब्बत है जो हम कह नहीं सकते 
कैसे बताएं कैसे समझाएं कि हम तुम्हारे बिन रह नहीं सकते
बहुत प्यार है ,तुमसे यही इजहार है ,तुमसे 
पर हम कभी कह नहीं सकते ,तुम कभी समझ नहीं सकते...

इस दुनिया की बातों में तुम कभी आ नहीं जाना 
किसी भूखे जिस्मानी की बातों में कभी तुम नही जाना 
मेरी मंजिल ,मेरा सपना सब तुम ही तो है ,
चाहता हूं उस रब से कभी तुम मुझे छोड़कर नहीं जाना

हवा में लहराती हुई तुम्हारी जुल्फें भी कमाल करती हैं ,
मेरी याददाश्त भी ऐसी है जो तुम्हारे साथ बीते हर पल को याद रखतीे हैं, 
जब किसी दिन ना देखूं तुम्हें तो दिन बर्बाद लगता है, 
उस दिन तो सुहानी से सुहानी रात भी काली रात लगती हैं... Plzz tell me can i publish a book on your quotes quotes
#mahobbat #ishq#pyar#