Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखने का शौक तो बहुत है तेरे बारे में जितना लिखुं

लिखने का शौक तो बहुत है
तेरे बारे में जितना लिखुं उतना कम है
जब से तू मिली है
मेरा मिटा हर गम है
ना जाने ऐसी क्या बात है
तेरे बारे में सोचूं चल पड़ती मेरी कलम है
मगर मुझे ज्यादा लिखना नहीं आता है
बस दो शब्दों में लिखा बहुत कम है
दोस्ती ये तेरी ऐसी है
मेरे हर दुख की मर्म है
मुझे तू मिली है
ये मेरे अच्छे कर्म है
तू दोस्त है मेरी तब तक ये जीवन है for a true friend
लिखने का शौक तो बहुत है
तेरे बारे में जितना लिखुं उतना कम है
जब से तू मिली है
मेरा मिटा हर गम है
ना जाने ऐसी क्या बात है
तेरे बारे में सोचूं चल पड़ती मेरी कलम है
मगर मुझे ज्यादा लिखना नहीं आता है
बस दो शब्दों में लिखा बहुत कम है
दोस्ती ये तेरी ऐसी है
मेरे हर दुख की मर्म है
मुझे तू मिली है
ये मेरे अच्छे कर्म है
तू दोस्त है मेरी तब तक ये जीवन है for a true friend