Girl quotes in Hindi मेरी लिखी पहली कहानी "सृजन की चाहत", के कुछ अंश जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ होता है जिसे हमने कभी सोचा ही ना हो| या मुझे तो यूं लगता है कि जिंदगी में वही होता है जिसके होने के बारे में हम कभी सोचते ही नहीं है| मेरी जिंदगी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हम जो सोचते हैं जिंदगी में वो कभी नहीं होता| मेरी जिंदगी में मैंने अब तक जो भी सोचा वह हुआ ही नहीं| जैसे मैंने कभी सोचा नहीं था कि आज विजया (मामा की बेटी ) की शादी में मैं उससे यानी सृजन से रूबरू होंगी| सभी लोग विदाई की थकान के बाद अपने अपने कमरे मे आराम कर रहे थे और मै अपने कमरे मे आँखें मूंदे हुए अतीत की यात्रा कर रही थी| अगर आप चाहते हैं कि मैं आगे भी यह कहानी आप तक पहुंचाऊं तो प्लीज मुझे कमेंट करके बताएं 😄 ©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story #Emotions #drama #Love #Feeling