योरकोट से मेरा जुड़ाव बस एक साल पुराना है ! इस बीच योरकोट से कई बार जुड़ा कई बार टूटा पर योरकोट से मेरा साथ ना छूटा " योरकोट " ने मेरे अंतर की रचनात्मकता को एक उत्कृष्ट मंच दिया । और " कोरा कागज़ " ने भी मुझे कोरा ना रहने दिया । "योरकोट " और " कोरा कागज़ " की समस्त टीम का हृदय से आभारी हूँ । " योरकोट " के साथ मेरा ये सफ़र अंतहीन हो यही है कामना हार्दिक अभिनंदन है समस्त "योरकोट टीम " और " कोरा कागज़ टीम " का...💐💐💐💐 🎀 Challenge-222 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। जिस तरह जीवन के लिए पानी अनिवार्य है बिल्कुल उसी तरह अब लगता है योरकोट YourQuote भी अनिवार्य हो गया है। बिना इसके कुछ अच्छा नहीं लगता है। आज आप सब अपने शब्दों में योरकोट से जुड़ी यादें लिखेंगे।