Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फुर्सत नहीं मिलती चांद को निहारने की आज सभी

White फुर्सत नहीं मिलती चांद को 
निहारने की
आज सभी आइने लिए फिरते है 
हर समय हर वक्त होता साथ 
कभी साथ होकर भी नहीं होता 

लेकिन कभी गलत हाथों में पड़ जाए 
तो बात भी बिगड़ जाए 

कहने को दुनिया इंसानों से चलती 
लेकिन मुझे इंसान
रोबोट दिखते है उस आईने के 

आइना हर हाथ में है 
किसी का हथियार तो किसी का 
मालिक बना बैठा

इस आईने को बना लो यंत्र अपना 
मालिक खुद को ही रहने दो 
निहारो कभी उस चांद को 
आईने से बाहर निकल जो बैठा 
आकाश में🌝🌚

©वीrendra yadav
  #naturalbeauty