Nojoto: Largest Storytelling Platform

. • तुम्हारे पास ये तस्वीर अब भी है! • हाँ। क्यू न

.
• तुम्हारे पास ये तस्वीर अब भी है!
• हाँ। क्यू नही होनी थी ?
• पर मेरे पास तो......
• नही है यही ना ! मैं हर बीते लम्हें को बखूबी संभाल कर रखता  हूँ।
•  मतलब तुम्हे मेरी याद अब भी आती है?
• नही । किसी इंसान की नही, पर इंसानो से परे  जज़्बातों की याद ज़रूर आती है और शायद आती रहेगी ।
• तुम और तुम्हारे ये अल्फ़ाज़ मुझे कभी समझ नही आये ।
• शायद इसलिए हम दूर है।
• और तुम्हारे करीब ये तस्वीर। यही ना?

-bhavesh #Hindi #pod #tasveer
.
• तुम्हारे पास ये तस्वीर अब भी है!
• हाँ। क्यू नही होनी थी ?
• पर मेरे पास तो......
• नही है यही ना ! मैं हर बीते लम्हें को बखूबी संभाल कर रखता  हूँ।
•  मतलब तुम्हे मेरी याद अब भी आती है?
• नही । किसी इंसान की नही, पर इंसानो से परे  जज़्बातों की याद ज़रूर आती है और शायद आती रहेगी ।
• तुम और तुम्हारे ये अल्फ़ाज़ मुझे कभी समझ नही आये ।
• शायद इसलिए हम दूर है।
• और तुम्हारे करीब ये तस्वीर। यही ना?

-bhavesh #Hindi #pod #tasveer
bhaveshsoni4512

Bhavesh Soni

New Creator