मात्र कुछ रस्मों की अदायगी रह जाएगी, वह दिन भी आएगा जब मेरी साँसे थम जाएँगी। इस नश्वर शरीर से लिपटकर कोई रोएगा, मेरा कोई 'अपना' झूठे आँसू बहायेगा। इस जीवन से कितना ख़ूबसूरत होगा मेरा मरण, शांत रहेगा चित्त मेरा पता चलेगा सब का आवरण। किंतु सबसे अच्छी बात तो यह रहेगी, जो दूर हो रहे थे मुझसे उन्हें भी मेरी खबर रहेगी। जाना है 'अनाम' संसार में होकर यहाँ से विलगित, आख़िर एक बीज की समाप्ति से तो दूसरा होता है अंकुरित। मरण ही सत्य है #जीवनमरण #मरणोपरांत #मृत्युकासौंदर्य #शाश्वत_सत्य #गढ़वालीगर्ल #अनाम Best YQ Hindi Quotes #anumika