Nojoto: Largest Storytelling Platform

121. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.

121. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.

122. वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था, लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.

123. आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ, दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.

124. अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

125. दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें, आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है तो उजड़ भी सकता है.

126. कभी भी बिना पूछे किसी को राय न दें.

127. विरोधी हमेशा विरोध करते रहेंगे, आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है.

128. अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

129. आपकी खुशी में वह लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, आपके दु:ख में वह शामिल होते है जो आपको चाहते है.

130. जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो, उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.

131. बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो, क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है.

132. कभी-कभी समस्या दूसरों में नहीं आप में होती है.

133. अगर आप जीवन में कुछ बनना चाहते है, तो उन व्यक्ति से दूर रहे है जो आपका समय पर बात करते है.

134. जो समय को बर्बाद करता है, समय उसको बर्बाद कर देता है.

135. सफलता का रहस्य तो वही जानता है, जो इसके लिए प्रयत्न करता है.

136. उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो दूसरों की बुराइयां करते है, क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.

137. संयम और सावधानी से ही आप विफलता के चक्रव्यूह को तोड़ सकते है.

138. बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी ही पड़ती है.

139. जीवन और संघर्ष दोनों साथ-साथ चलते है, इसके बिना जीवन जीना व्यर्थ है.

140. जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.

141. “अवसर” चाहे छोटा हो या बड़ा हो कभी भी गवाना नहीं चाहिए.

142. हमेशा याद रखें हर कोई अपने स्वार्थ के लिए आप से जुड़ा हुआ है.

143. अपनी इच्छाओं पर काबू करना सीखें, क्योंकि यह कभी समाप्त नहीं होती.

144. आपका व्यवहार ही आपको दूसरों से जोड़े रखता है.

145. बूढ़े लोग अनुभवो कि वो खान है, जो कम ही लोगों को नसीब होती है.

146. नसीब सबका ऊंचा होता है, बस आपको उसे पॉलिश करके चमकाना होता है.

147. जो दूसरे के इशारों पर जिंदगी जीता है, उसे जिंदगी जीना नहीं उम्र काटना कहते है.

148. आप हमेशा से ही बादशाह होते है, लेकिन अपनी सोच के कारण सिपाही बन जाते है.

149. याद रखें मुश्किल फैसले ही, जिंदगी को आसान बनाते है.

150. बुरे वह लोग नहीं जो आपको बुरा कहते है, बुरा तो आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.

151. चुनौतियों को स्वीकार करने वाले ही सिकंदर कहलाते है.

152. अतीत अतीत होता है, आने वाला कल आपका भविष्य होता है.

153. अक्सर असामान्य दिखने वाले लोग ही सामान्य होते है.

154. तकदीर जिंदगी का छोटा सा हिस्सा होता है इसे पूरी जिंदगी ना समझे.

155. आपकी जुबान ही काफी है लोगों को जोड़ने और तोड़ने के लिए.

156. आपके कर्म ही है जो आप को रुलाते भी हैं और हंसाते भी है.

157. कड़वा बोलने वाले अक्सर सच बोल जाते है. for students
121. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.

122. वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था, लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.

123. आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ, दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.

124. अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

125. दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें, आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है तो उजड़ भी सकता है.

126. कभी भी बिना पूछे किसी को राय न दें.

127. विरोधी हमेशा विरोध करते रहेंगे, आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है.

128. अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

129. आपकी खुशी में वह लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, आपके दु:ख में वह शामिल होते है जो आपको चाहते है.

130. जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो, उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.

131. बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो, क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है.

132. कभी-कभी समस्या दूसरों में नहीं आप में होती है.

133. अगर आप जीवन में कुछ बनना चाहते है, तो उन व्यक्ति से दूर रहे है जो आपका समय पर बात करते है.

134. जो समय को बर्बाद करता है, समय उसको बर्बाद कर देता है.

135. सफलता का रहस्य तो वही जानता है, जो इसके लिए प्रयत्न करता है.

136. उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो दूसरों की बुराइयां करते है, क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.

137. संयम और सावधानी से ही आप विफलता के चक्रव्यूह को तोड़ सकते है.

138. बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी ही पड़ती है.

139. जीवन और संघर्ष दोनों साथ-साथ चलते है, इसके बिना जीवन जीना व्यर्थ है.

140. जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.

141. “अवसर” चाहे छोटा हो या बड़ा हो कभी भी गवाना नहीं चाहिए.

142. हमेशा याद रखें हर कोई अपने स्वार्थ के लिए आप से जुड़ा हुआ है.

143. अपनी इच्छाओं पर काबू करना सीखें, क्योंकि यह कभी समाप्त नहीं होती.

144. आपका व्यवहार ही आपको दूसरों से जोड़े रखता है.

145. बूढ़े लोग अनुभवो कि वो खान है, जो कम ही लोगों को नसीब होती है.

146. नसीब सबका ऊंचा होता है, बस आपको उसे पॉलिश करके चमकाना होता है.

147. जो दूसरे के इशारों पर जिंदगी जीता है, उसे जिंदगी जीना नहीं उम्र काटना कहते है.

148. आप हमेशा से ही बादशाह होते है, लेकिन अपनी सोच के कारण सिपाही बन जाते है.

149. याद रखें मुश्किल फैसले ही, जिंदगी को आसान बनाते है.

150. बुरे वह लोग नहीं जो आपको बुरा कहते है, बुरा तो आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.

151. चुनौतियों को स्वीकार करने वाले ही सिकंदर कहलाते है.

152. अतीत अतीत होता है, आने वाला कल आपका भविष्य होता है.

153. अक्सर असामान्य दिखने वाले लोग ही सामान्य होते है.

154. तकदीर जिंदगी का छोटा सा हिस्सा होता है इसे पूरी जिंदगी ना समझे.

155. आपकी जुबान ही काफी है लोगों को जोड़ने और तोड़ने के लिए.

156. आपके कर्म ही है जो आप को रुलाते भी हैं और हंसाते भी है.

157. कड़वा बोलने वाले अक्सर सच बोल जाते है. for students
jitcruze9106

Jit Cruze

New Creator

for students