White हम उन लोगों को शायद कुछ समझा ही नहीं सकते जो लोग अपने दिमाग़ में एक fixed सोच रख कर अपनी ही सोच, समझ और perception के हिसाब से बातों को, चीज़ों को, या फ़िर लोगों को समझते हैं। वो लोग कभी सामनेवाले इंसान की जगह पर ख़ुद को रख कर उस इंसान के बारे में और उसकी सोच के बारे में सोचते ही नहीं। सामने वाला इंसान उन से क्या चाहता है, ये जानने की कोशिश भी कभी करते नहीं। बस अपनी ही सोच के हिसाब से सब कुछ सोच-समझ लेते हैं और अपने ही हिसाब से इक-तरफ़ा फ़ैसले भी ले लेते हैं। दुसरे लोग उनके इक-तरफ़ा फ़ैसलों से चाहे नाराज़ रहे या फ़िर दुखी रहे, इस बात की वो परवाह ही कहाॅं करते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #fixed_ideas #Perception #Decisions #Soch #nojotohindi #Quotes #14Jan