Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति विद्यमान

प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति विद्यमान है,इसीलिए हमें सभी से प्रेम करना चाहिए और अहिंसा का मार्ग पकडना चाहिए।
हिंसा के कई प्रकार हैं,कोई एक प्रकार भी हममे न रहने पाए जो ये साबित कर दे हम ज्ञान से विमुख हैं।
क्योंकि हमें भीतर से चलना है,ऊपर से नहीं।
प्रकृति में सभी का योगदान है और अवगुण मनुष्य में भी देखे जा सकते हैं और गुण पत्थर या किसी जीव में भी।
अपनी सोच को बड़ा कीजिये,बाहृपन नहीं आंतरिक समझ से।
हमें किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर कोई हमारी करे तो अपना सौभाग्य मानिये,अपना नजरिया बदलिए,सत्य ये है वो आपको मौका देता है आपमे से अपनी कमियों को दूर करने का,ओर अगर आपमे आरोपित कमी नहीं है तब भी इससे यह तो स्पष्ट हो ही जायेगा कि आपमे अहंकार व सहनशक्ति है या नहीं।🙏
 #khuda#thetruth#ishwar#love#human #bhakti#bhagwaan#hindi
प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति विद्यमान है,इसीलिए हमें सभी से प्रेम करना चाहिए और अहिंसा का मार्ग पकडना चाहिए।
हिंसा के कई प्रकार हैं,कोई एक प्रकार भी हममे न रहने पाए जो ये साबित कर दे हम ज्ञान से विमुख हैं।
क्योंकि हमें भीतर से चलना है,ऊपर से नहीं।
प्रकृति में सभी का योगदान है और अवगुण मनुष्य में भी देखे जा सकते हैं और गुण पत्थर या किसी जीव में भी।
अपनी सोच को बड़ा कीजिये,बाहृपन नहीं आंतरिक समझ से।
हमें किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर कोई हमारी करे तो अपना सौभाग्य मानिये,अपना नजरिया बदलिए,सत्य ये है वो आपको मौका देता है आपमे से अपनी कमियों को दूर करने का,ओर अगर आपमे आरोपित कमी नहीं है तब भी इससे यह तो स्पष्ट हो ही जायेगा कि आपमे अहंकार व सहनशक्ति है या नहीं।🙏
 #khuda#thetruth#ishwar#love#human #bhakti#bhagwaan#hindi
sagarmadaan2381

Sagar Madaan

New Creator