Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँसू तुम्हें गहरे दलदल में ले जाते है हंसी पल पल

आँसू तुम्हें गहरे दलदल में ले जाते है 
हंसी पल पल तुम्हें जीवन दिखलाती है ।

आँसू तुम्हें जार जार कर देते है 
मुस्कान बार बार पथ सुगम बनाती है ।

आँसू तुमको कायर सा बना देते होंगे 
मुस्कान तुम में मानवीयता भर देती है।

आँसू दिल की आवाज हो सकते है 
मुस्कान दिल की धड़कन हो जाती हैं ।

आँसू नमक के पानी से है 
मुस्कान जग में मिश्री सी घुल जाती है । 

आँसू अमावस की रात से है 
मुस्कान पूर्णिम के चाँद सी खिल जाती है ।  #yqbaba#yqdidi#tear#smile#life#path#moon#
Pc google images
आँसू तुम्हें गहरे दलदल में ले जाते है 
हंसी पल पल तुम्हें जीवन दिखलाती है ।

आँसू तुम्हें जार जार कर देते है 
मुस्कान बार बार पथ सुगम बनाती है ।

आँसू तुमको कायर सा बना देते होंगे 
मुस्कान तुम में मानवीयता भर देती है।

आँसू दिल की आवाज हो सकते है 
मुस्कान दिल की धड़कन हो जाती हैं ।

आँसू नमक के पानी से है 
मुस्कान जग में मिश्री सी घुल जाती है । 

आँसू अमावस की रात से है 
मुस्कान पूर्णिम के चाँद सी खिल जाती है ।  #yqbaba#yqdidi#tear#smile#life#path#moon#
Pc google images