प्रेम जीवन रूपी सरगम के वे सुर हैं जो हमें सुकून शान्ति उत्साह उमंगों से भरा नव पल्लवित संसार देते हैं और तुम तन्हाई का राग अलाप कर तन्हाई में ही ख़ुद को खो देते हो ! तन्हाई से तन्हाई बढ़ जाती है तुमने भी तन्हा रहकर अब देख लिया ना। #देखलियाना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi 🐦🍫🤓 अब मोहब्बत की महफ़िल सजने दो खुशियों की धुन को बजने दो जो बीत गया उसे जाने दो यार तुम इश्क़ की धूम मचने दो !