Guru Purnima जीवन जीने का अर्थ ही है, विद्या ग्रहण करना ,और ये तभी संभव है, जब जीवन के प्रत्येक मोड़ में हर क्षण किसी न किसी रूप में एक गुरु हमारे साथ हो हमारा मार्गदर्शन एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए..🙏🙏🙏.. मेरे जीवन के प्रथम गुरु मेरे माता-पिता एवं उन सभी गुरुजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम🙏🙏🙏... जिन्होंने मुझे सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किए.!! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..🙏🙏🙏... –Shobha..💫 #Gurupurnima#Thought #Shobha#Narayan_Markam