जान तुम हमारी नज़रों के सामने, इस तरह से कभी आया न करो......... गर आते भी तो हमेशा याद रखो, हमें देखकर ऐसे मुस्कुराया न करो....... लोगों को शक होने लगा है अब, हमारे इस राज़-ए-मोहब्बत पर........... जब महफ़िल में पढ़ते हैं हम ग़ज़ल, तुम हमको देखकर शरमाया न करो...... ©Poet Maddy जान तुम हमारी नज़रों के सामने, इस तरह से कभी आया न करो......... #Darling#Eyes#Remember#Smile#People#Doubt#Secret#Love#Gazal#Gathering...........