दूरी न रहे कोई तेरे मेरे दरमियां, ऐसे समा जाए एक दूजे में, जैसे चाँद और आसमां, बिखर जाए चाँदनी फिर हमारी मोहब्बत की, रोशन हो जाए हम दोनों का ये जहा। ♥️ Challenge-940 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।