Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी कि जंग मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है, ये

जिन्दगी कि जंग
मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,
ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!!

बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,
यहां किसी को किसी का ख़याल थोड़ी है!!

पैरों को काट दिया है उड़ान से पहले,
ये ख़ौफ़ ए हिज्र है शौक़ ए विसाल थोड़ी है!!

मज़ा तो तब है कि हम हार के भी हंसते रहें,
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है!!

लगानी पड़ती है डुबकी उभरने से पहले,
ग़ुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है!!

©Shubham Raj Tiwari
  #Aansu जिंदगी के जंग  Shahnaz Khan heartlessrj1297 Anshu writer बाबा ब्राऊनबियर्ड Sonika pal