Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय की बूंदों में छुपा है सुकून, चमचमाती चाय की कह

चाय की बूंदों में छुपा है सुकून,
चमचमाती चाय की कहानी है सुनूं।

सुबह की पहली किरण के साथ,
उठकर बनी चाय की चमकीली बात।

चाय की प्याली में छुपी है कहानियाँ अनगिनत,
प्यार भरी बातें, दिल की बातें सारी।

दोस्तों के साथ बैठकर चाय की मिठास,
खुलते हैं राज, बंद होती है उदासी।

चाय की बूंदों में बसी चाहत,
एक-दूसरे से बातें करना, यही तो है सच्ची राहत।

सर्दी में गरम चाय की मिठास,
ठंडक में गर्मी, चाय की चमक है खास।

चाय की प्याली, दिल की कहानी,
बस यही है मेरी चाय की कविता की ज्यादादास्तानी।

©Arpan Jain
  #teatime #Best #TeaTimeThoughts #Life #Life_experience #Happy #feelings #shyari 
चाय की बूंदों में छुपा है सुकून,
चमचमाती चाय की कहानी है सुनूं।

सुबह की पहली किरण के साथ,
उठकर बनी चाय की चमकीली बात।

चाय की प्याली में छुपी है कहानियाँ अनगिनत,

#teatime #Best #TeaTimeThoughts Life #Life_experience #Happy #feelings #shyari चाय की बूंदों में छुपा है सुकून, चमचमाती चाय की कहानी है सुनूं। सुबह की पहली किरण के साथ, उठकर बनी चाय की चमकीली बात। चाय की प्याली में छुपी है कहानियाँ अनगिनत,

135 Views