Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बेपरवाह और बेहद बेफिक्र सा गुजरा था पीछे झाँक

कुछ बेपरवाह और बेहद बेफिक्र सा गुजरा था 
पीछे झाँक कर देखा तो पता लगा वो मेरे जीवन का सबसे मासूम टुकड़ा था ।
जब जहन में आया वो तो धूल में लिपटा हुआ मेरा प्यारा सा बचपन था ।
मेरा चिल्लरों से भरा खनखन करता वो गुल्लक
वो चिलचिलाती धूप में लकड़ी के बल्ले ले चल पड़ता तेंदुलकर की कश्ती में ।
वो बहाना बना स्कूल न जाना 
वो स्कूल में पेंसिल ,रबर का खो जाना 
वो दोस्तों से झगड़ना ,वो रूठना मनाना और 
परिच्छा के दिन मिला कर लिखना ।
वो चुपके से घर से बाहर जाना और बहन के हाथों मार खाना ।
बड़ा ही नासमझ था वो गुजरा हुआ बचपन का जमाना ।
न जाने कहां खो गये वो सब नादान असली चेहरे, बड़े होकर लगा लिए सबने चेहरे पे न जाने कितने चेहरे ।
काश वो बेफिक्री के दिन में फिर से जी सकता 
काश उन दिनों में वापस जाकर कुछ पल ठहर 
सकता ।.............😊😊😊😊😊😊।
 #childhooddays #childhoodlove #childhoodlife
कुछ बेपरवाह और बेहद बेफिक्र सा गुजरा था 
पीछे झाँक कर देखा तो पता लगा वो मेरे जीवन का सबसे मासूम टुकड़ा था ।
जब जहन में आया वो तो धूल में लिपटा हुआ मेरा प्यारा सा बचपन था ।
मेरा चिल्लरों से भरा खनखन करता वो गुल्लक
वो चिलचिलाती धूप में लकड़ी के बल्ले ले चल पड़ता तेंदुलकर की कश्ती में ।
वो बहाना बना स्कूल न जाना 
वो स्कूल में पेंसिल ,रबर का खो जाना 
वो दोस्तों से झगड़ना ,वो रूठना मनाना और 
परिच्छा के दिन मिला कर लिखना ।
वो चुपके से घर से बाहर जाना और बहन के हाथों मार खाना ।
बड़ा ही नासमझ था वो गुजरा हुआ बचपन का जमाना ।
न जाने कहां खो गये वो सब नादान असली चेहरे, बड़े होकर लगा लिए सबने चेहरे पे न जाने कितने चेहरे ।
काश वो बेफिक्री के दिन में फिर से जी सकता 
काश उन दिनों में वापस जाकर कुछ पल ठहर 
सकता ।.............😊😊😊😊😊😊।
 #childhooddays #childhoodlove #childhoodlife
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator