Nojoto: Largest Storytelling Platform

#गलती कभी जीतने के लिए नही लिखा वरना बड़े शायरों की

#गलती
कभी जीतने के लिए नही लिखा
वरना बड़े शायरों की तरह बहुत कम पोस्ट करती
थोड़ा मजाक, हल्का व्यंग, कभी खारा सच लिखा
 हर नादान भाव लिखा, जैसी हु वैसी रही
क्या कभी बनावट दिखा
जो ठहरे, शायद कुछ उन्हें अपना लगा
कोई कहता है काला जादू करो
कोई चाय बिस्किट
बस सब गहराई में डूबा रहा
एक स्त्री ने कहा 50 साल उम्र हो गयी
मगर कभी किसी को ऐसा नही देखा
पर लोग बहुत मिले, तुम बहुत अलग हो
ना जाने क्यूँ वक़्त पता नही चलता, जैसे मानो तुमने वशीकरण किया....
#गंदे बच्चे #buzz word
इस साल बना रहा 😊😊🙏
नोजोतो पर जीतने स्टार्स है ना mam उनमे सबसे ज्यादा प्यार बस तुमको मिला 😊😊और फिर 😘😘😡😡 मेरा डाट डपत चालू रहा 😊😊🙏🙏

©Mallika
#गलती
कभी जीतने के लिए नही लिखा
वरना बड़े शायरों की तरह बहुत कम पोस्ट करती
थोड़ा मजाक, हल्का व्यंग, कभी खारा सच लिखा
 हर नादान भाव लिखा, जैसी हु वैसी रही
क्या कभी बनावट दिखा
जो ठहरे, शायद कुछ उन्हें अपना लगा
कोई कहता है काला जादू करो
कोई चाय बिस्किट
बस सब गहराई में डूबा रहा
एक स्त्री ने कहा 50 साल उम्र हो गयी
मगर कभी किसी को ऐसा नही देखा
पर लोग बहुत मिले, तुम बहुत अलग हो
ना जाने क्यूँ वक़्त पता नही चलता, जैसे मानो तुमने वशीकरण किया....
#गंदे बच्चे #buzz word
इस साल बना रहा 😊😊🙏
नोजोतो पर जीतने स्टार्स है ना mam उनमे सबसे ज्यादा प्यार बस तुमको मिला 😊😊और फिर 😘😘😡😡 मेरा डाट डपत चालू रहा 😊😊🙏🙏

©Mallika
mallikamallika8364

Abundance

Gold Star
Growing Creator