Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो छोड़ कर गया था वो कोई और था ये जो लौट कर आ

वो जो छोड़ कर गया था 
वो कोई और था 
ये जो लौट कर आया है 
ये कोई और है 
शक़्ल वही है 
सुरत वही है 
लहजा वही है 
अंदाज़ वही है 
सब सही है 
मगर फिर भी 
कुछ तो कमी है
फ़िजा वही है पर 
वो मुलाक़ात नहीं है 
आँखें वही हैं पर 
वो नज़र नहीं है 
आवाज़ वही है पर 
वो बात नहीं है
चाहत वही है पर 
वो प्यास नहीं है 
कदम वही है पर 
वो साथ नहीं है 
तुम वही हो पर 
वो प्यार नहीं है 
वो जो छोड़ कर गया था 
वो कोई और था 
ये जो लौट कर आया है 
ये तुम नहीं हो

©Banarasiya जो छोड़ कर गया था 
वो कोई और था 
जो लौट कर आया है 
वो कोई और है 
शक़्ल वही है 
सुरत वही है 
लहजा वही है 
अंदाज़ वही है
mukundsingh6525

Banarasiya

New Creator

जो छोड़ कर गया था वो कोई और था जो लौट कर आया है वो कोई और है शक़्ल वही है सुरत वही है लहजा वही है अंदाज़ वही है #तुम #dagabaaz #thebrokenlover #tutaashiq

144 Views